Subscribe Us

वसंत राशिनकर स्मृति अ. भा. सम्मान घोषित



इंदौर । आपले वाचनालय एवं श्री सर्वोत्तम द्वारा उत्कृष्ट मराठी काव्य कृतियों को दिए जाने वाले वसंत राशिनकर स्मृति अखिल भारतीय सम्मानों की घोषणा कर दी गई है।

संस्था सचिव संदीप राशिनकर एवं अध्यक्ष सतीश यवतीकर ने बताया कि देशभर से आई काव्य संग्रहों की प्रविष्टियों में से निर्णायक मंडल ने पुणे के कवि अविनाश सांगोलेकर की कृति अविनाशपासष्टी का चयन कविवर्य वसंत राशिनकर स्मृति अ. भा. सम्मान 2024 के लिए किया है. ज्ञान्तव्य है की इसके पूर्व सर्वश्री रविचन्द्र हडसनकर , दासू वैद्य , गीतेश गजानन शिंदे , संजय चौधरी , डॉ. विशाल इंगोले , राजू देसले , डॉ. बाला साहेब लबडे एवं प्रताप वाघमारे इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो चुके है।

उल्लेखनीय काव्य कृतियों को दिए जाने वाले वसंत राशिनकर काव्य साधना अ. भा. सम्मान  2024 के लिए नाशिक के प्रा . प्र.द. कुलकर्णी की कृति आतून उगवलेल्या कविता , उस्मानाबाद की प्रा. अलका सपकाळ की कृती वादळ झेलताना , सोलापूर के हेमकिरण पत्की की कृति या तहानेला तळ नाही , सरिता पवार , सिंधुदुर्ग की कृती राखायला हवी निजखूण , धुळे के प्रेमचंद अहिरराव की कृति जंगल सहल , बीड के संतोष विठ्ठल घसिंग की कृति अश्वत्थयुग्माचे श्लोक , आंबेगांव के तान्हाजी रामदास बोऱ्हाडे की कृती जळताना भुई पायतळी और मुंबई की भारती बिर्जे डिग्गीकर की कृति अभिराम प्रहर का चयन किया गया है। आपले वाचनालय राजेंद्र नगर में निकट भविष्य में होने वाले गरिमामय समारोह में ये सम्मान प्रदान किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ