उज्जैन । सकल जैन समाज उज्जैन की तरफ से पूज्य जैन संतों के साथ जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कछला में हुई घटना के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कार्यालय में उज्जैन कलेक्टर प्रतिनिधि उद्धव डेराडी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन सुनील श्रीमाल के द्वारा किया गया।
इस घटना से सकल जैन समाज और सर्व समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है।ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सकल जैन समाज ने निवेदन किया कि उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हे उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही करे ।त्ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ पर अंकुश लग सकें और पुनरावृति न हो सकें साथ ही यह भी मांग कि है कि, राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतो के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।ज्ञापन लेने के बाद कलेक्टर प्रतिनिधि उद्धव डेराडी ने कहा कि सभी हिंदू धर्म को इसमें सहयोगी होना चाहिए और में निवेदन करुंगा कि जल्द से जल्द ये ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को पहुंचा दिया जाए व इस पर कार्यवाही हो। पी आर ओ संदीप जैन ने बताया कि ज्ञापन में उज्जैन के सभी श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी श्री संघ, दिगंबर समाज श्री संघ, श्वेतांबर समाज मंदिर मार्गीय श्री संघ, समस्त जैन सोशल ग्रुप सहित सभी सामाजिक / धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।
0 टिप्पणियाँ