उज्जैन। भारत विकास परिषद उज्जैन शाखा कार्य पद्धति को श्रेष्ठ बनाने और सदस्यों को अधिक से अधिक जानकारी के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद उज्जैन शाखा के अध्यक्ष एस के सिंग ने बताया कि कार्यशाला में पत्रकार अश्विन चौपड़ा भी उपस्थित थे, साथ ही प़दीप अग्रवाल ,राहुल भटनागर , राकेश भार्गव , मुकेश दिसावल , राजा मजावदिया , रविन्द्र सोनी, ओम गुप्ता , पराग कांवरा सीनियर मार्गदर्शक के द्वारा भारत विकास परिषद के बारे में बताया गया। नव वर्ष के अध्यक्ष संदीप पांडे , सचिव रविन्द्र शाह, कोषाध्यक्ष कल्पेश कुचेरिया ने पुरी कार्यकारिणी को सदन में पेश किया। बैठक में कार्यशाला का जो उद्देश्य है उस पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यशाला का संचालन प्रवीण खण्डेलवाल ने व आभार सरिता गर्ग ने किया। कार्यशाला में राजेन्द्र विजयवर्गीय,मुकुंद दिपाली गोरे, घनश्याम गर्ग, आर पी सिंह, मनीष अग्रवाल, आरती गुप्ता, दिनेश सिसोदिया, सुरेन्द्र बांसल, विजय लोखंडे , आर के मित्तल आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ