उज्जैन । भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा प्रतिबद्ध उत्सव गुड़ी पड़वा पर मनाया उसमें सभी मॉर्निंग वॉक वाले साथियों के साथ तिलक लगाकर नीम और मिश्री का सेवन करवाया और उनके स्वास्थ्य होने की कामना की उनको शुभकामनाएं प्रेषित की इसमें भारत विकास परिषद के लोग उपस्थित थे पूर्वअध्यक्ष एसके सिंह वर्तमान अध्यक्ष संदीप पांडे सचिव रविंद्र शाह एवं प्रांत के पदाधिकारी प्रवीण खंडेलवाल राजा मजावदिया संरक्षक राकेश भार्गव राहुल भटनागर एवं कार्यकारिणी दिनेश सिसोदिया डॉ ओपी गुप्ता दिनेश गुप्ता राजेंद्र विजयवर्गीय घनश्याम गर्ग मित्तल साहब शरद शर्मा एवं श्रीमती अनीता नाटाणी जगदीश जी केलवा. शरद जी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ