Subscribe Us

लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस छवि द मार्क की एक दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित


उज्जैन । लायंस इंटरनेशनल,डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2, रीजन (5) की रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन छाया विनीत लोखंडे की रीजन कॉन्फ्रेंस छबि द मार्क का होटल सोलिटेयर हरिफाटक रोड उज्जैन में भव्य आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा, हारमनी, टेक्नोक्रेट, डायनामिक,पेशन, न्यू वाईसेस, विंग, उड़ान, सुरभि, उज्जयिनी, सांदीपनी, गोल्ड न्यू वॉइस, फ्रेण्ड्स, क्लासिक, आनंद, नागदा गोल्ड के करीब 250 सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर मुख्यवक्ता मोनिका सावंत, विशेष अतिथि प्रवीण वशिष्ठ,लायन डॉक्टर साधना सोडानी ,रीजन चेयरपर्सन छाया लोखंडे, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ एसके सलूजा, कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन प्रवीण खंडेलवाल, कार्यक्रम के सूत्रधार वैशाली शुक्ला, विनोद जैन,झोन चेयरपर्सन अश्विन कासलीवाल, प्रवीण यादव, फाल्गुनी बियानी, मधु गुप्ता लायंस शिप्रा के अध्यक्ष संदीप पांडे ने कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छबि लोखंडे द्वारा गणेश वंदना की गई।

क्लब की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अधिक लोखंडे ने डॉ सोडाणी और छवि ने छाया लोखंडे का ,विनीत लोखंडे ने मोनिका सावंत का जीवन परिचय अपनी शैली में दिया। ध्वज वाचन मेघा राजवानी ने किया। कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन छाया लोखंडे ने अपने रीजन के विषय में जानकारी दी। दोनों वक्ताओं ने छवि द मार्क थीम पर और महिलाओं के स्वस्थ रहने और उसके महत्व पर बात रखी। सभी झोन चेयरपर्सन ने बीते वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिसमें रीजन के 16 क्लब ने सहभागिता की एवं सभी को उनकी सेवा गतिविधि के लिए पुरस्कृत किया गया।जिसमें लायंस क्लब शिप्रा को कलचर एक्टिविटी अवार्ड, बेस्ट क्लब का अवार्ड दो पुरस्कार दिये गये। बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड लायंस क्लब शिप्रा के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय को दिया गया।

अन्य पुरस्कारों में प्रवीण खंडेलवाल को अप्रिशिएसन अवार्ड डॉ पुष्पेंद्र जैन को स्वास्थ्य शिविर के लिए अवार्ड एवं डॉ मनोज शर्मा को बेस्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए अवार्ड कल्पेश कोचरिया को बेस्ट कोषाध्यक्ष का अवार्ड एवं पद्माकर मुले को बेस्ट सचिव ,बेस्ट झोन अवार्ड आश्विन कासलीवाल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैनर प्रस्तुतीकरण,फोटो एलबम, स्क्रेप बुक, पिन कलेक्शन, लक्की ड्रॉ एवं सरप्राईज अवार्ड विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। 250 लायंस के साथ सफल अनुशासित कॉन्फ्रेंस हेतु और परिवार की सक्रिय उपस्थिति हेतु सभी ने छाया लोखंडे और विनीत लोखंडे को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ