उज्जैन। श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर अरविंद नगर पर माघ पूर्णिमा पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। श्री संघ प्रमुख राकेश कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमाह पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन की श्रंखला में 12 फरवरी बुधवार प्रातः 8:30 बजे भक्तांबर पाठ, नागेश्वर चालीसा एवं भव्य आरती आयोजित की गई। उसके पश्चात महिला मंडल द्वारा श्री पार्श्व पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई गई, तत्पश्चात नवकारसी का आयोजन श्री डालचंद जी, जयंतिलाल जी, आशीष कुमारजी, पंकज कुमारजी फाफरिया परिवार (बिछडौद वाले) की ओर से किया गया। आयोजन के पश्चात श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर न्यास एवं श्री संघ अरविंद नगर द्वारा लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया।
0 टिप्पणियाँ