उज्जैन। नगर में श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा रसपान महोत्सव एवं 108 भागवतजी पारायण आचार्य डॉ. गोस्वामी बृजोत्सवजी महाराज एवं अनंत श्री विभूषित राजाधिराज ज. पी. पद्मश्री, पद्मभूषण सम्मानित गोस्वामी श्री गोकुलोत्सवजी महाराजश्री के सानिध्य में मंगलवार से सात दिवसीय कथा हों रही हैं।कथा में आचार्य डॉ. गोस्वामी बृजोत्सवजी महाराज मधुर वाणी से धर्म की गंगा बही जा रही है।
नगर के धर्मप्रेमी महिला और पुरुष बड़ी संख्या में कथा सुनकर लाभान्वित हो रहे हैं। भगवान राम और कृष्ण के भजनों पर महारास नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है।मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण मानव जीवन को उद्धार और मोक्ष प्रदान करने वाला ग्रंथ है। इस कथा को सुनने से मन को शांति मिलती है और जीवन के सही मार्ग का पता चलता है। 13 जनवरी तक महाकाल परिसर हीरा मिल रोड पर आयोजित कथा में प्रथम दिवस दोप. में भागवत माहात्मय, रात्रि में महारास ,द्वितीय दिवस दोप.में श्री कुंतीजी-भीष्म स्तुति श्री वाराह अवतार, श्री कपिल जन्म रात्रि में भजन संध्या, तृतीय दिवस दोप. में ध्रुव चरित्र, जड़ भरत रहुगण उपाख्यान, अजामिल उपाख्यान रात्रि में से एक दीप दान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम। (बच्चों द्वारा) चतुर्थ दिवस में दोप. में श्रीनरसिंहावतार, श्रीवामनावतार श्रीरामावतार, श्रीकृष्ण जन्म, संध्या 6 बजे से श्री नंद महोत्सव, पंचम दिवस दोप. में श्री बाल लीला, श्री गोवर्धन लीला वेणु गीत, अन्नकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग मनोरथ रात्रि में श्री तुलसी विवाह मनोरथ षष्ठम दिवस दोप. में गोपी गीत, महारास, अकुर एवं उद्धवजी प्रसंग, रुक्मणी विवाह,रात्रि में वर्ल्ड रिकार्ड हेतु प्रयास एवं फूल फाग महोत्सव,सप्तम दिवस दोप. में श्री सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण उद्धव संवाद, तथा कथा समापन रहेगा।
लायंस क्लब शिप्रा द्वारा तीसरे दिन महाराज श्री का श्री वल्लभ वैष्णव मंडल के अध्यक्ष लायन राजेंद्र शाह के नेतृत्व में महाराज श्रीजी का क्लब द्वारा साल एवं माला से सम्मान किया गया इसके पश्चात महाराज श्रीजी द्वारा सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का दुपट्टा प्रसाद पहनकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया । क्लब के सदस्य संदीप पांडे , कल्पेश कुचेरिया, प्रवीण खंडेलवाल ,रामेश्वर खंडेलवाल, नवीन काकरिया, अश्विन चोपड़ा, बालकृष्ण मजवादिया आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ