उज्जैन ।लायंस क्लब क्षिप्रा उज्जैन द्वारा शीतकालीन सेवा गतिविधि के अन्तर्गत सोमवार को सुबह महर्षि परशुराम आश्रम पीपली नाका भेरूगढ़ रोड उज्जैन पर वैदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों को कंबल एवं स्कूल बैग का वितरण किए गए। लायंस क्लब क्षिप्रा के समन्वयक अश्विन मेहता एवं अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में लायंस क्लब के झोंन चेयर पर्सन अश्विन कासलीवाल जी सचिव लायन पदमाकर मुले लायन प्रवीण खंडेलवाल, लायन ज्ञानेन्द्र खण्डेलवाल,लायन एसके सिंग, लायन रामेश्वर खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्विन चोपड़ा द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ