उदयपुर। बाल साहित्यकार श्रीमती हेमलता दाधीच को गत 5-6जनवरी को श्रीनाथद्वारा मे साहित्य मण्डल की ओर से आयोजित भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह मे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बाल साहित्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को बाल साहित्य भूषण की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरुप उपरना, शाल, श्रीनाथजी की तस्वीर, श्रीफल, प्रसाद आदि भेट किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सहित 9 राज्यों के 81साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार श्याम प्रकाश देवपुरा के सानिध्य मे राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन में दो दिन तक विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया जिसमे देश के ख्यातनाम साहित्यकारों ने भाग लेते हुए सत्रों को सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ