Subscribe Us

धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना


उज्जैन । लायन्स क्लब क्षिप्रा उज्जैन के ला.अशोक सोलंकी, ला.संदीप पांडे, ला. पद्माकर मुले, ला. कल्पेश कुचेरिया के नेतृत्व में महावीर जी, मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा यात्रा के लिए 43 सदस्यों का दल तीन दिवसीय यात्रा के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन ट्रेन से रवाना हुवा। लायन्स क्लब क्षिप्रा उज्जैन के द्वारा आयोजित इस तीर्थ यात्रा कार्यक्रम में पुरुष एवं महिलाएं शामिल हैं। क्लब के चार्टर अध्यक्ष ला.नरेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का माला पहना कर अभिनन्दन किया गया एवं स्वल्पहार कराया गया। रीजन चेयर पर्सन छाया लोखंडे झोन चेयर पर्सन ला.अश्विन कसलीवाल द्वारा शुभकामनायें देकर सभी जाने वाले तीर्थंयात्रियों के दल को रवाना किया। यात्रा में ला. रामेश्वर खंडेलवाल, बालकृष्ण मजावदिया, नवीन काकरिया, हेमंत पावेचा राजेंद्र विजयवर्गीय, दिनेश गुप्ता, अभिषेक कक्कड़, डॉ.मनोज शर्मा, विनीत लोखंडे, संजय सिद्धा, श्री राम मकवाना, संतोष परमार, सुशील मकवान आदि सदस्य यात्रा में शामिल हुए उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी लायन अश्विन चोपडा ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ