Subscribe Us

गीत-संगीत संध्या का आयोजन 18 जनवरी को





उज्जैन। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखाओं के कर्मचारियों, अधिकारियों और विकासवाहिनी की संस्था ‘जीवन संगीत' द्वारा 18 जनवरी, शनिवार सायं 7 बजे कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में हिन्दी फिल्मों के गीतों की संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए संस्था जीवन संगीत के अध्यक्ष अनिल कुरेल ने बताया कि संगीत संध्या के अतिथि शाखा प्रबन्धक श्री मनोज सोनी ,परसराम मिश्रा एवं समाजसेवी श्री प्रकाश चित्तोड़ा होंगे। संगीत संध्या में कलाकार श्री योगेश यादव , सुनील बावनिया , विनय गुप्ता , विजय जोशी , रवि चौबे , सुरेन्द्र मालवीय , भालचंद्र कुलकर्णी , सुरेंद्र शर्मा , प्रकाश बांगर , विनोद मातवनकर , विश्वनाथ शिंदे , पूर्णिमा नाटानी , अर्चना विश्वास , मोहन परिहार एवं अतिथि गायक नवतेज सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ