उज्जैन।लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा एडवोकेट दिवस तीन दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही इस मौके पर जोन चेयरपर्सन श्री अश्विन कासलीवाल की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न हुई ओर क्लब के सदस्य द्वारा उनका स्वागत भी किया गया। क्लब के संपूर्ण साल की गतिविधियों का ब्योरा नवीन काकरिया द्वारा दिया गया।साथ ही नए क्लब सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई। इसी क्रम में एडवोकेट महेंद्र जी सेठिया,वंदना कुचेरिया,चेतन नाइक,बालकृष्ण नागर का स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष संदीप जी पांडे के द्वारा दिया गया।आभार रामेश्वर खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अश्विन मेहता, प्रवीण खंडेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पदमाकर मुले, कल्पेश कुचेरिया, संजय सिद्धा,नरेंद्र खंडेलवाल, दीपक राजवानी, राजेन्द्र शाह, विनीत लोखण्डे, अभय दाता, विनोद जैन,दिनेश गुप्ता, विश्वास दुबे,बालकृष्ण माजवादिया, दिनेश सिंघल, एसके सिंह, अश्विन चोपड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ