भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ की कार्यकारिणी बैठक रविवार को होटल राजहंस में रखी गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी एवं सचिव मनीष बादल द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार वार्षिकोत्सव एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 आगामी 5 जनवरी को मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में होगा । साथ ही वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्रादेशिक गोष्ठियों का कैलेंडर भी निश्चित किया गया ।
बैठक में उपाध्यक्ष श्री ऋषि श्रृंगारी ने सुप्त इकाइयों को सक्रिय करने हेतु पर्यवेक्षकों के दौरे करने की आवश्यकता बताई, इस हेतु सर्वानुमति से सहमति हुई । बैठक में दो नए सम्मान स्थापित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गए । एक सम्मान डॉ. राधेश्याम द्विवेदी स्मृति सम्मान पौराणिक आख्यान अथवा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित उपन्यास अथवा नाटक कृति पर रु. 11000 /- तथा दूसरा सम्मान पं. मदनमोहन चतुर्वेदी स्मृति सम्मान सांस्कृतिक / साहित्यिक पत्रकारिता हेतु रु. 5100/- का रहेगा । यह दोनों ही वर्ष 2024 से ही देय होंगे ।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी द्वारा उपस्थित सदस्यों के साथ प्रारम्भ हुई बैठक में प्रांतीय मंत्री मनीष बादल ने पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण का वाचन किया, जिसका करतल ध्वनि से अनुमोदन किया गया ।बैठक समापन के पूर्व उज्जैन इकाई के सचिव डॉ देवेंद्र जोशी, मुरैना इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री कुलश्रेष्ठ जी एवं अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई ।
0 टिप्पणियाँ