Subscribe Us

शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार मिलेगा

शब्द प्रवाह डॉट पेज के संपादन संचालन के लिए मिलेगा पुरस्कार


उज्जैन।साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें उज्जैन के युवा साहित्यकार, पत्रकार शब्द प्रवाह संपादक श्री संदीप सृजन को वर्ष 2023 का अखिल भारतीय नारदमुनि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने यह घोषणा की।


म. प्र. लेखक संघ उज्जैन के सचिव डॉ हरीशकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य के श्रेत्र में इंटरनेट पत्रकारिता (नेट ब्लॉगिंग) के लिए श्री संदीप सृजन को साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अखिल भारतीय  पुरस्कार स्वरूप रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) के साथ शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाएगा।

संदीप सृजन विगत बीस वर्षों से साहित्यिक पत्रकारिता के श्रेत्र में सक्रीय रूप से काम कर रहे है। उनके सम्पादन में शब्द प्रवाह ऑनलाइन पोर्टल, शाश्वत सृजन साहित्यिक पत्र का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के हजारों साहित्यकारों, कवियों को आपने प्रकाशित किया है। श्री सृजन संपादक के साथ लेखन के श्रेत्र में भी सक्रीय है। उनके लेख, रचनाएँ देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते है। श्री संदीप सृजन को इस महनीय पुरस्कार मिलने की घोषणा पर मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया और साहित्य अकादमी म.प्र. के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ