उज्जैन।देश के अग्रणी व्यंग्यकारों के रचनात्मक समूह व्यंग्य लेखक समिति (वलेस) का प्रथम व्यंग्य साधक सम्मान शहर के व्यंग्यकार डॉ. हरीशकुमार सिंह को प्रदान किया जा रहा है।
वलेस के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान का यह सातवाँ वर्ष है और पद्मश्री डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी आगामी 22 दिसम्बर को रतलाम में आयोजित होने जा रहे समारोह में यह सम्मान प्रदान करेंगे। स्थानीय संयोजक आशीष दशोत्तर ने बताया कि दिल्ली के ख्यात व्यंग्यकार कीर्तिशेष सुशील सिद्धार्थ द्वारा स्थापित यह सम्मान देश के ख्यातनाम व्यंग्यकारों की उपस्थिति में यह प्रदान किया जायेगा।
व्यंग्यकार डॉ. हरीशकुमार सिंह के अब तक आठ व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हैं और कई व्यंग्य संकलन का सम्पादन आपने किया है। आपके व्यंग्य पर देवी अहिल्या विवि इंदौर से वर्ष 2021 एक शोधार्थी द्वारा शोध कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की गई है। डॉ हरीशकुमार सिंह स्तम्भकार भी है। उनको शब्द प्रवाह का अखिल भारतीय व्यंग्य सम्मान सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए है और वर्तमान में आप टेपा सम्मेलन के अध्यक्ष हैं।
0 टिप्पणियाँ