श्री णमोकार मंत्र पट्ट का हुआ लोकार्पणसकल जैन समाज ने किया श्री णमोकार महामंत्र जाप-श्री भक्तामर पाठ
उज्जैन। श्री जैन धर्मसंघ वैश्विक (जैना ग्लोबल) संस्था के तत्वावधान में सकल जैन समाज उज्जैन के सदस्यों की उपस्थिति में घर-घर नवकार, घर-घर भक्तामर अभियान का हुआ शुभारम्भ 1 दिसम्बर, रविवार को हुआ। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर परिसर स्थित आ.श्री राजतिलकसूरिजी आराधना भवन, सुभाष नगर, उज्जैन पर हुआ। श्री णमोकार मंत्र चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ हुए आयोजन में जैन समुदाय के सभी सम्प्रदाय के प्रतिनिधियों के साथ धर्मावलम्बियों की उपस्थिती में श्री णमोकार पट्ट का लोकार्पण किया गया, पश्चयात णमोकार महामंत्र और भक्तामर स्तोत्र का सामुहिक पाठ किया। प्रथम आयोजन के लाभार्थी श्री जयन्तीलाल, सौ. साधना, श्री राहुल-वंदना, रोहित-आभा फाफरिया परिवार रहे।
आयोजन के सुत्रधार और जैना ग्लोबल के परिकल्पनाकार एवं सुत्रधार कमल जैन मैत्रीदूत ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म के अनुयायी विश्व के अनेक देशों में और लाखों जैन मंदिर और धर्मस्थल भारत में तथा भारत के बाहर है। लेकिन महामंत्र णमोकार और भक्तामर स्तोत्र सभी जैन समुदायों में सर्व मान्य है। इसी बात को केन्द्र में रख कर सकल जैन समाज को एक मंच पर लाने के प्रयास का ये शुभारम्भ है। आयोजन में संस्था के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सुराणा ने बताया कि हर माह के पहले रविवार को यह आयोजन लाभार्थी परिवार द्वारा रखा जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया ने भी अपने विचार रखते हुए सामाजिक एकता के लिए इस तरह के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए अपनी बात रखी। और आगामी आयोजन 5 जनवरी 2025 को डॉ पारस श्रीमाल के द्वारा आयोजित किए जाने की घोषणा की। अंत में आयोजक जयंतीलाल फाफरिया परिवार का बहुमान भी किया गया।
आयोजन में सर्वश्री अनन्दीलाल श्री श्रीमाल, राजकुमार संघवी, विजय श्री श्रीमाल, संजय बाफना, डालचंद फाफरिया, नगीन नलवाय, पारस जैन, सुनील रांका,संदीप सृजन, राजेन्द्र नारेलिया, नरेन्द्र संचेती, अजीत पगारिया, श्रीमती कांता बाठिया, अंतिम जैन, सुनीता संचेती आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ