उज्जैन। विद्यांजलि भारत मंच इंदौर और स्पीक मालवा के संयुक्त तत्वाधान में महाकाल की नगरी में 24 नवम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में कवियत्री, गायक एवं मंच संचालक डॉ अनामिका सोनी को स्पीक मालवा द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में काव्य प्रस्तुति देने के लिए शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री जीवन प्रकाश आर्य, विद्यांजलि भारत मंच के संस्थापक दामोदर विरमाल, स्पीक मालवा प्रमुख रविभूषण श्रीवास्तव, पवन आंजना, समीक्षा एवं अन्य साहित्यकार एवं कविगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ