Subscribe Us

स्तंभकार विनोद नागर को जबलपुर में मिला कादंबरी सम्मान

भोपाल। साहित्यिक संस्था 'कादंबरी' द्वारा हाल में संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित साहित्यकार पत्रकार अलंकरण समारोह में राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, समीक्षक और स्तंभकार श्री विनोद नागर को स्व. नीना माथुर स्मृति कादंबरी सम्मान-2024 प्रदान किया गया। महाकौशल क्षेत्र में सृजन चेतना की संवाहक और राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे ने श्री नागर को उनके छह खण्डों में प्रकाशित रचना समग्र की पुस्तक "खूब लिखा खूब छपा" के लिए सम्मानित किया। श्री नागर की अभी तक कुल नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और तीन अन्य पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं।

गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक सभागार में आयोजित भव्य अलंकरण समारोह में देश भर से आए 118 साहित्यकारों को उनके सृजनात्मक अवदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन संस्था के महासचिव श्री राजेश पाठक 'प्रवीण' ने किया। समारोह में देश के विभिन्न भागों से आये साहित्यकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ