Subscribe Us

पालीताणा में नये जैन मेडिकल कॉलेज और पुणे में जैन विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा


(पालीताणा से मनोज जैन मनोकामना झाबुआ की रिपोर्ट) पंजाब केसरी आचार्य श्री नित्यानंदसूरी जी म. सा.,आचार्य श्री अशोक सागरसूरी जी म. सा., आचार्य श्री सोमचन्द्रसूरी जी म सा, आचार्य श्री नवपदमसागरसूरी जी म सा , आचार्य सागरचंद्रसूरीजी म. सा., आचार्य श्री राजरत्न विजयजी म सा एवं 12 आचार्य भगवंत ,साधु भगवंत, साध्वी भगवंत की निश्रा में पालीताना में अ. भा श्री जैन श्वेता.मूर्तिपूजक युवक महासंघ, आल इंडिया जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऑलइंडिया जैन डॉक्टर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया जैन एडवोकेट फेडरेशन की जैन प्रोफेशनल कांफ्रेंस का अधिवेशन आज 6 अक्टूबर 2024 में अत्यंत ही धूम धाम से संपन्न  हुआ।

युवक महासंघ के पूरे भारत की इकाई से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य साथीगणों ने कार्यकम में शामिल हुए। उपस्थित आचार्य भगवंतों ने सभी को आशीर्वचन दिया एवं पूरे जैन समाज को मज़बूती से शासन एवं प्रशासन में कार्य करने का आशीर्वाद दिया। युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन श्री सुनील जी सिंघी ने स्वागत उद्बोधन दिया।


आचार्य नवपदमसागरसूरीजी ने आज जैन सिद्धांत के अनुरूप एव टलेटी से 4.5 किमी की दूरी पर 425 बेड का हॉस्पिटल एवं नवीन मेडिकल कॉलेज एवं शिक्षा केंद्र शुुभारम्भ करने की घोषणा की जिसे डॉक्टर्स फेडरेशन एवं पालीताना टीम देखेगी। आचार्य ने बताया की पंजाब केसरी आ. नित्यानन्दसूरीजी म सा की इच्छा अनुसार पूना में 52 एकड जगह पर जैन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की जिससे समस्त लोगो में हर्ष की लहर छा गई एवं समस्त पांडाल जयजयकारा से गुंजायमान हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ