Subscribe Us

नवरात्रि पर हुई म.प्र.लेखक संघ की 316वीं कवि गोष्ठी हुई


टीकमगढ़। नगर सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 316वीं कवि गोष्ठी ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़’ में ‘नवरात्रि’ पर केन्द्रित आयोजित की गयी है। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार अजीत श्रीवास्तव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कहानीकार डाॅ. एन.एम. अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर जफ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ व शिक्षाविद् शीलचन्द्र जैन उपस्थित रहे।

गोष्ठी की शुरूआत गीतकार वीरेन्द्र चंसौरिया ने सरस्वती वंदना कर की गोष्ठी में प्रमोद मिश्रा (बल्देवगढ़), राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, गोविन्द्र सिंह गिदवाहा (मडावरा,उ.प्र.) , यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़) ,एस.आर सरल, विक्रम सिंह लोधी, रविन्द्र यादव , शकील खान, अनवर खान ‘साहिल’ , कमलेश सेन , विशाल कड़ा ने रचना पाठ किया तथा हाजी ज़फ़र, एन.एम अवस्थी, शीलचन्द्र जैन,डी.पी.यादव एवं संदीप यादव ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन रविन्द्र यादव ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष व संयोजन-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ