मुंबई।अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम तीन दिवसीय समारोह 20 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक लोढ़ा धाम नायगांव, मुंबई में आयोजित हुआ। आयोजन में मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय आध्यात्मिक संगोष्ठी संयोजक श्री पदमचंद गांधी, भोपाल (जयपुर) द्वारा संचालित विद्वत गोष्ठी एवं ऑनलाइन आभासी गोष्ठियों के संचालन, उद्बोधन एवं साहित्य में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप हर्षदर्शी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री मनोज मनोकामना एवं उपस्थित अन्य गणमान्य सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया।
लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा व श्राविका रत्न डॉ श्रीमती मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम की महासचिव के शुभ आशीर्वाद एवं सानिध्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्रीमान थावरचंद गहलोत, आचार्य श्री मुनि लोकेश, प्रसिद्ध योगी श्री देवेंद्र ब्रह्मचारी एवं गणमान्य श्रावकों के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ