Subscribe Us

क्षमावाणी के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने म.प्र में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की जैन समाज के लिए बड़ी घोषणाएँ

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार जैन कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। साथ ही जैन समाज के संतों को विहार यात्रा में सरकारी भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही जैन समाज यदि नयी गोशाला खोलता है तो उसमें भी सरकार सहयोग करेगी सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखा जाएगा। 21 सितम्बर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में आयोजित क्षमा वाणी कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- कमल दल विशाल जलराशि में होने के बाद भी अपने ऊपर एक बूंद भी पानी को स्वीकार नहीं करता है, इस तरह का स्वभाव जैन समाज में है। मुख्यमंत्री ने कहा- जियो और जीने दो हमारे शासकों की प्रवृत्ति रही है। हमारे देश ने किसी देश को गुलाम नहीं बनाया। जियो और जीने दो का दर्शन हमारे रोम-रोम में है। बड़ा आदमी अगर किसी को क्षमा करें तो यह वीरता की श्रेणी में आता है। अगर समर्थ और शक्ति संपन्न व्यक्ति में क्षमता का भाव हो तो वह वीरता ही होती है।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे देश में कहावत है कि क्षमा बड़न को चाहिए, छोटे को उत्पात। उन्होंने भृगु ऋषि और भगवान विष्णु के बीच हुए संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि लात मारे जाने के बाद भगवान विष्णु ने भृगु ऋषि से क्षमा मांगी थी। कहा था कि मेरा शरीर वज्र का है, अगर आपको चोट लगी हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तम क्षमा के रूप में सभी से क्षमा मांगते हैं।

एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि अलीराजपुर से लेकर शहडोल तक के‌ सकल जैन समाज के लोग यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां सबको आमंत्रण देकर बुलाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां आमंत्रण देने के लिए खुद पहल की है। मुख्यमंत्री ने जैन दर्शन को बढ़ावा देने का काम हमेशा किया है।

क्षमा इतना महत्वपूर्ण कार्य है कि अगर आप किसी को दिल से क्षमा करते हैं, और कोई अगर आपको दिल से क्षमा करता है तो इससे बड़ा सुकून का पल कोई नहीं होता। मुख्यमंत्री का नेतृत्व धर्म संस्कृति की ध्वजा आगे लेकर चलने वाला है। मेरे बेटे की प्रस्तुति को आप सबने गंभीरता से सुना है, उसके लिए धन्यवाद करता हूँ।

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि सभी अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2017 के बाद सीएम निवास में क्षमता वाणी कार्यक्रम का आयोजन किया है। पर्यूषण के बाद हम सब क्षमा पर्व मनाते हैं। मेरी ओर से किसी को तकलीफ हुई हो तो क्षमा चाहता हूँ।

क्षमावाणी आयोजन में पूरे प्रदेश के जैन समाज के प्रमुख जनों ने भागीदारी की । इस आयोजन के लिए जैन पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन आइजा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना के साथ जैन पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को एवं मंत्री चैतन्य कश्यप को आभार पत्र भेट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ