Subscribe Us

अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन मुम्बई में

राज्यपाल कर्नाटक थावरचंद गहलोत, विश्वसंत डाॅ. लोकेश मुनि, योगी देवेन्द्र ब्रह्मचारी, श्रेष्ठी मंगलप्रभात लोढ़ा होंगे मुख्य अतिथि


उदयपुर। जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के 20-21-22 सितम्बर को आयोजित त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 में आयोजित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने बताया कि अधिवेशन में विश्वसंत, श्रेष्ठीवर्य व विशिष्ट राजनेता-अभिनेता-संगीतकारों की उपस्थिति रहेगी ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' ने जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश के जैन साहित्यसेवियों का राष्ट्रीय अधिवेशन में आगमन होगा जो विभिन्न सत्रों में साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे। मनोज मनोकामना राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया तीन दिनों में आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा, उद्घाटन समारोह, विद्वद् संगोष्ठी, महिला सांस्कृतिक सम्मेलन, कवि सम्मेलन, कृतियों का लोकार्पण, पुस्तक प्रदर्शनी आदि आयोजन होंगे । अधिवेशन संयोजक अमित मरडिया ने बताया लोढाधाम मुम्बई में आयोजित इस अधिवेशन की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ