गौतमचंद बोहरा कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' दिलाई शपथ
चेन्नई । जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था जैन साहित्य संगम-तमिलनाडु का शपथ ग्रहण समारोह, कवि सम्मेलन व लोकार्पण समारोह चेन्नई के कोला सरस्वती स्कूल के सभागार में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
समारोह में राजस्थानरत्न सेठ श्री सुभाष रांका, व चेन्नई कार्पोरेशन के काउंसलर श्री राजेश रंगीला तथा अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन 'हर्षदर्शी', संरक्षक कैलाश जैन 'तरल', महामंत्री श्री मनोज मनोकामना, सहमंत्री अमित मरड़िया एवं राजस्थानी एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीणजी टाटिया, संस्कृति संस्था के अध्यक्ष विमल चोरडिया आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके हुआ । कवि कैलाश जैन 'तरल' ने अरिहंत वन्दना गीत सुनाकर समारोह की मंगल शुरुआत की ।
संस्था के महामंत्री श्री मनोज मनोकामना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के विकास व विस्तार की जानकारी दी । आपने बताया कि देश भर में संचालित इकाईयों के शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किये जा रहे हैं । शीघ्र ही कर्नाटक, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र में कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जा रही है।
जैन साहित्य संगम-तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष पदाभिषेक करते राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' ने सीएम गौतमचंद बोहरा के नाम की घोषणा कि तो उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया ।
अध्यक्ष सीए गौतमचंद बोहरा ने परामर्शदाता डाॅ. दिलीप धींग, उपाध्यक्ष केवल कोठारी, सज्जन जैन, सचिव अमित मरडिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती पमिता खींचा, सह सचिव राजेश सुराणा कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की ।
नूतन कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप जैन 'हर्षदर्शी' ने संस्था के प्रति निष्ठा रखते हुए कार्य करने की शपथ दिलवाई। समस्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने तिलक लगाकर व राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा माला, नवकार उपरणा व प्रतीचिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
नूतन अध्यक्ष गौतमचंद बोहरा ने अध्यक्ष पदाभिषेक के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा तमिलनाडु इकाई द्वारा जैन साहित्य के नये आयाम स्थापित करते हुए प्रदेश में विशेष कार्य करने का बीडा उठाया ।
दोहों की दस्तक" पुस्तक का लोकार्पण
वरिष्ठ साहित्यकार व कवि गौतमचंद बोहरा की दोहा कृति "दोहों की दस्तक" का लोकार्पण मुख्य अतिथि राजेश रंगीला द्वारा किया गया और प्रथम कृति उपस्थित अतिथियों को समर्पित की ।
जैनदर्शन के प्रसिद्ध विद्वान व कवि डाॅ. दिलीप धींग ने जैन साहित्य के विपुल बहुआयामी सृजन पर प्रकाश डाला । डाॅ. धींग ने कहा जैन साहित्य संगम देश-विदेश में साहित्य की विविध विधाओं में सृजन करने वालों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है ।
जैन साहित्य संगम के उद्भव व विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन"हर्षदर्शी" ने बताया कि वर्तमान में देश के 10 राज्यों में संस्था की इकाईयाँ संचालित है एवं विदेश में भी इसके सदस्य बनाए जा रहे हैं । कवि हर्षदर्शी ने जैन साहित्य संगम के उद्देश्यों पर आधारित मनहरण कवित्त सुनाते हास्य कविता सुनाकर स्वस्थ मनोरंजन खूब तालियाँ बजवाई ।
कवि मनोज मनोकामना ने गुरु महिमा पर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । मनोकामना के प्रतीकात्मक गीतों ने खूब दाद पाई और खूब छाए ।
कवि श्री दिनेश जैन ने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी काव्यात्मक दो पंक्तियों की टिप्पणियाँ सुनाकर दिल जीत लिया ।
प्रसिद्ध कवि-गीतकार कैलाश जैन तरल ने माँ पर आधारित गीत सुनाया तो श्रोता भाव विभोर हो उठे। कवि तरल ने एक से बढकर एक गीत सुनाकर कवि सम्मेलन में समा बाँध दिया
मुख्य अतिथि श्री सुभाष रांका ने कहा कि जैन साहित्य संगम साहित्य के साथ-साथ मानव कल्याण के कार्य कर रहा है, उसका मैं अभिनंदन करता हूँ। इस संस्था को मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा ।
अध्यक्ष के विडियो संदेश का प्रसारण
जैन साहित्य संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने विदेश से विडियो संदेश भेजकर तमिलनाडु कार्यकारणी को हृदय से बधाई देते हुए मुम्बई में लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा 20-21-22 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 में पधारने का आह्वान किया ।
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन जयंतीलाल जागरूक ने किया । आभार राष्ट्रीय सहमंत्री अमित मरडिया ने व्यक्त करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आपने बताया कि अधिवेशन का आवेदन गुगल फार्म शीघ्र प्रसारित किया जा रहा है, जिसे सभी भरकर मुम्बई अधिवेशन में पधारें ।
0 टिप्पणियाँ