मुम्बई। लोढ़ा फाउंडेशन की प्रमुख व अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा व श्रीमती हुलासी वाणीगोता के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में भव्य भक्ति संध्या व संगीत विभूति सम्मान समारोह का आयोजन 6 अप्रेल 2024 को शारदा मंदिर हाई स्कूल में किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने बताया कि इस आयोजन में 30 जैन महिला मंडलों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मावलंबियों को देर रात तक भक्ति की गंगा बहाकर मंत्रमुग्ध कर दिया । संगीत की सुमधुर प्रस्तुति पर श्रोताओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया ।
इस अवसर पर संगीत की विविध विधाओं से जुड़ी विभूतियों का भावभीना अभिनंदन किया गया । राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, संगत नाटक अकादमी से पुरस्कृत कत्थक नृत्यांगना, पद्मश्री डाॅ. सुनयना हजारीबाग (फेलो), श्री विजय चव्हाण (ढोलक), डाॅ. श्रीमती शैलेष श्रीवास्तव (उत्तरप्रदेश लोकसंगीत), श्रीमती लाभकारी (मणिपुर नृत्य) एवं पंडित काशीनाथ मिश्रा (म्युजिक फार डांस) को मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित श्री अशोक सर्राफ (अभिनेता), नीलाद्री कुमार (क्रियेटिव एण्ड एक्सपेरिमेंटल म्युजिक), श्रीमती देवकी पंडित नांबीयार (हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत) को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को आशीष मोरखिया ने संगीत से सजाया ।
इस अवसर पर लोढ़ा फाउंडेशन के प्रमुख व महाराष्ट्र सरकार केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर के सिद्धांतों की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए जीवन को महावीरमय बनाने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में आयरलेंड की महावाणिज्य दूत सुश्री अनीता शैली एवं प्रसिद्धगायक उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण विशेष अतिथि थी।
समारोह में उपस्थित अतिथियों व कलाकारों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने बताया कि भगवान महावीर के 2550वें जन्मकल्याणक वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में जैन साहित्य संगम व लोढ़ा फाउंडेशन के द्वारा साहित्यिक संगोष्ठी, कवि सम्मेलन व भक्ति संध्या आयोजन किए जा रहे हैं ।
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम व लोढा फाउंडेशन के इस सफल आयोजन के लिए जगदीप जैन "हर्षदर्शी" (राष्ट्रीय अध्यक्ष) व मनोज मनोकामना (राष्ट्रीय महामंत्री) ने आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ