उज्जैन।राष्ट्रीय जैन कवि संगम की उज्जैन इकाई की दूसरी मासिक काव्य गोष्ठी 11 फरवरी, रविवार को श्री राजेश जैन (अजन्ता) के निवास पर उल्लास से रसवंत रही।
वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री दिलीप जैन के विशेष आतिथ्य और राष्ट्रीय जैन कवि संगम के मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री सुगनचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी की शुरुआत नमोकार मंत्र के साथ हुई । सरस्वती वंदना डॉ खुशबू बाफना की।
गोष्ठी में कवि राकेश चौरडिया, राकेश खेमसरा, प्रियम जैन,राजेश अजन्ता, श्रीमती संगीता तल्लेरा, डॉ चित्रा जैन, डॉ खुशबू बाफना ने अपनी कविताओं से सराबोर किया, वहीं श्रीमती इंदिरा जैन ने भक्ति रचनाओं से वातावरण को आल्हादित कर दिया, सुश्री रीया जैन ने अपनी मखमली आवाज में म्युजिक के साथ गीतों की प्रस्तुति दी। गोष्ठी का संचालन युवा कवि संदीप सृजन ने किया।आभार राजेश जैन ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ