Subscribe Us

कोहरे की जमातें (नवगीत) -अशोक आनन


आइसक्रीम - से दिन -
कुल्फ़ियों - सी रातें ।

धूप की गर्मी -
धरी की धरी रह गई ।
सुबह ही शाम से -
उसकी पोल कह गई ।

जनवरी के आगे -
टिक न पाईं बातें ।

अलावों को कंपा रहीं -
ठंडी हवाएं ।
सुबह को रुला रहीं -
पानी की सज़ाएं ।

हवाओं ने फाड़ दीं -
धूप की कनातें ।

सूरज भी अब किसी को -
दिखा रहा न मुंह ।
दोपहर की भी जमकर -
पत्थर हुई रुह ।

जाड़े में बंद पड़े -
गर्मी के खाते

पंछी भी अलसाकर -
जगें अब देर से ।
धूप का बाज़ार भी -
खुले न सवेर से ।

रात से जम गईं -
कोहरे की जमातें ।

-अशोक आनन,मक्सी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ