माना कई कठिनाईयां और गम तुम्हारे साथ हैं
हिम्मत कभी न हारना तुम हम तुम्हारे साथ हैं
साहस के साथ अपनी राह तुम यूंही चलते रहो
पैर डगमगाए तो संभालो संभलते रहो
उठ रहे मेरे सभी कदम तुम्हारे साथ हैं
हिम्मत कभी न हारना तुम हम तुम्हारे साथ हैं
बीती हुई को भूल के आगे का अब विचार हो
तुम समर्थ हो गए अब तुम नहीं लाचार हो
धैर्य और बहादुरी दम-खम तुम्हारे साथ हैं
हिम्मत कभी न हारना तुम हम तुम्हारे साथ हैं
दुर्गम भले ही मार्ग है कठिन भले हों रास्ते
राह देखता मगर मंजिल तुम्हारे वास्ते
सहयोग-समर्थन के भी संगम तुम्हारे साथ हैं
हिम्मत मगर न हारना तुम हम तुम्हारे साथ हैं
-विक्रम कुमार,मनोरा, वैशाली
0 टिप्पणियाँ