Subscribe Us

अपना घर अपना होता है (ग़ज़ल)


जीवन का सपना होता है
अपना घर अपना होता है

ख़्वाहिश को पूरी करने में
जीवन भर खपना होता है

मनचाही मंज़िल पाने को
पग-पग पर तपना होता है

ढीली होतीं हैं जब ज़ेबें
तब जाकर छपना होता है

अपना काम निकलवाने को
नाम 'अनिल' जपना होता है

-डॉ अनिल जैन,सागर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ