ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्थी से शतरंज की बारीकियों को सीखते हुए चार्वी |
उज्जैन। चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में हिस्सा लेने के लिए शहर की प्रतिभा संपन्न शतरंज खिलाड़ी कु. चार्वी मेहता 15 अक्टूबर को नईदिल्ली से चीन के लिए रवाना हो गई। चैंपियनशिप 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझू शहर में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चेन्नई में भारतीय टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भारत के 13वें ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्थी, 31वे ग्रैंड मास्टर श्याम सुंदर एवं महिला ग्रैंड मास्टर सिरिजा शेषाद्री सहित कई इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष टिप्स देने के साथ ही दिमागी कौशल का संतुलित एवं समन्वित उपयोग करने के दिशा निर्देश भी दिए।
आपने बताया कि एशियाड में हिस्सा लेने वाली उज्जैन की पहली खिलाड़ी चार्वी मेहता केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है। चार्वी इस स्पर्धा में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व कर रही है। चैंपियनशिप व्यक्तिगत एवं सामूहिक वर्ग में शतरंज की दोनों इवेंट क्लासिकल एवं रैपिड श्रेणी में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री एवं राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश कंवल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
0 टिप्पणियाँ