Subscribe Us

संवाद ने किया वसंतोत्सव का आयोजन

6 पुस्तकों का हुआ विमोचन एवं सम्मानित किए गये पत्रकार और साहित्यकार

उज्जैन। संवाद शोध संस्थान, ग्राम गोंदिया उज्जैन द्वारा वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आनंद भवन में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के सारस्वत अतिथि स्वास्तिक धाम के संस्थापक डॉ. अवधेश पुरी जी महाराज रहे, अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश मिश्र ने की एवं मुख्य अतिथि वक्ता आचार्य शैलेंद्र पाराशर थे ।
सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए आयोजन में सरस्वती वंदना श्रीमती अनिता सोहनी ने की । स्वागत गीत अनिल पांचाल में प्रस्तुत किया। और संस्था परिचय संस्था अध्यक्ष डॉ राजेश रावल सुशील ने दिया।


समारोह में डॉ. रामप्रताप भावसार 'सुसनेर' की 4 कृति बजरंग भुजा, महिमा राम की गाता , प्रसाद जी की काव्यानुभूति एवं सोंधिया समाज का समाज शास्त्रीय अध्ययन। डॉ. पुष्पा चौरसिया की लॉकडाउन (कोरोना गाथा) एवं डॉ राजेश रावल 'सुशील' की महक्यों हरसिंगार (मालवी गीत संग्रह) का विमोचन किया गया। कृतियों पर समीक्षा पाठ सर्वश्री श्रीमती डॉ. उर्मी शर्मा, डॉ. हरीश कुमार सिंह एवं डॉ देवेंद्र जोशी ने किया।


सम्मान समारोह के अंतर्गत साहित्य के क्षेत्र में खंडवा के निमाड़ी लोकभाषा के कवि ॠषिराज निमाड़े, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से व्ही. इंडिया न्यूज़ चैनल के अशोक मेहता , पत्रकारिता जगत से दैनिक संकल्प सेतु के पत्रकार प्रदीप पांचाल एवं दैनिक अग्नि मशाल के आनंद पांचाल को समाज में दिए गए उनके महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानि किया गया।


आयोजन का संयोजन लोक संवाद मंच के सदस्य गण एवं सूत्रधार अनिल पांचाल सेवक ने किया। संचालन शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन ने किया आभार राजेश शर्मा राजकिरण ने माना |


आयोजन में सिंहस्थ प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा, शिक्षाविद कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, डॉ. रामचंद्र सोनी, उद्धव जोशी, श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती टीना रावल, श्रीमती भाव्या रावल, धर्मेंद्र वर्मा, अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, सुरेंद्र सर्किट, प्रमोद शर्मा, विक्रम विवेक, प्यारेलाल आवारा, हाकम पांचाल, शुभम शर्मा, राहुल शर्मा, नंदकिशोर पांचाल, खूबचंद कलमोदिया, वासुदेव शर्मा प्रणय, रुचिरप्रकाश निगम, योगेंद्र सिंह कोकलाखेड़ी, श्री विनोद काबरा, शिवप्रसाद मालवीय, लोकेंद्र जी शर्मा, महेंद्र देथलिया, मदनलाल तिलोरिया, मानसिंह चौधरी, राहुल नागर, कैलाश शर्मा, अश्विन व्यास एवं वासुदेव पांचाल सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के सदस्य गण ,कवि ,साहित्यकार ,पत्रकार एवं राजनेता तथा समाजसेवी उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ