उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर और कमिश्नरों को निर्देश दिये थे कि कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं बुलाकर उनके निवास स्थान पर जाकर शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाय। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी कलेक्टर और एस डी एम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलदार ने अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का उनके निवास स्थान पर जाकर शाल और श्री फल से सम्मानित किया।प्रदेश के सभी जिलों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया गया । तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा द्वारा मीसाबंदी श्री तेज कुमार जैन को श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मान उनके निवास पर किया गया।
0 टिप्पणियाँ