Subscribe Us

सफलता का सूत्र


✍️जीतेन्द्र कानपुरी (टैटू वाले)

आगे बढ़ने वालो

तुम इतना जोश भर लो ।

कि सामने वालों को

सबको खामोश कर दो ।।

 

यही एक उपाय है

जो तुम्हे बदल देगा ।

तुम्हारा जोश ही

तुम्हारी कहानी बदल देगा ।।

 

तुम न देखो किसी को

तुम अपनी परवाह करो ।

तुम इस बहते हुए

सागर को पार करो ।।

तुम्हारे लिए

जमाना एक चुनौती है ।

तुम सिद्ध करो खुद को बस

सिद्धि से ही सफलता मिलती है ।।

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ