लॉकडाउन के चलते सब अपने घर पर बैठे हैं और कई प्रकार के ख्याल मन में आ रहे है | ऐसे में लोगों को अपनी दिल की बात दूसरों तक पहुंचाने का मौका मिले इसीलिए कई तरह के ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है ताकि लोग अपने एकाकीपन को भूल कर रचनात्मक ढंग से अपनी प्रतिभाओं को सभी तक पहुंचा सके। रितिका रॉय , श्रीया धापोला और हर्ष वर्धन गोलिया के द्वारा हुनर हाऊस की ओर से शनिवार 10 अक्टूबर को ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में कवि, शायर, लेखक जैसे कई उभरते कलाकारों ने भाग लिया। लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। हुनर हाउस हैदराबाद की संस्था है जिसका संचालन श्रीया धपोला और रितिका रॉय करते हैं | हैदराबाद, ओरिसा एवं रांची जैसे शहरों में ये ओपन माइक के कार्यक्रमों का आयोजन करवा चुके है।हुनर हाऊस की ऑर्गनाइजिंग टीम का यही लक्ष्य हैं कि ये आयोजन देश भर में किया जाए ताकि नवोदित प्रतिभाएं उभर कर सामने आए।
देशभर से लगभग 12 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी जिनमें कवि,शायर,कहानीकार थे | कार्यक्रम के विशेष अतिथि "स्वराज सिंह" थे, जो एक थिएटर आर्टिस्ट और वर्तमान दौर के बहुत जाने माने कहानीकार है। उनकी पहली कहानी "भूख" को यूट्यूब, फेसबुक पर बहुत सरहना मिली और बहुत ही कम समय में इस कहानी ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली। उन्होंने "टेड एक्स","हैबिटेट स्टूडियो", "बडी बिट्स" जैसे मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है।कार्यक्रम से जुड़ कर उन्होंने अब तक की अपनी यात्रा, अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया और सभी को इस क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने, कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित किया। रितिया रॉय,श्रीया धपोला, हर्ष वर्धन गोलिया, अलीशा अहमद, सुष्मिता सिंह,मंजुला दूसी, आर्या झा,शुभा जैन, सौम्या तिवारी, अपूर्व, अमित सिंह,श्री लक्ष्मी ने अपनी रचनाओं का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह था| आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा, ताकि नई प्रतिभाएं सामने आ सके।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ