Subscribe Us

हिंदी मेरी भाषा



✍️रूपेश कुमार

हिंदी मेरी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

 

हिंदी के हम कर्मयोगी ,

हिंदी मेरी पहचान ,

हिंदी मेरी जन्मभूमि ,

हिंदी हमारी मान ,

हम हिंदी कि सेवा करते है ,

हम जान उसी पे लुटाते है !

 

हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी हमारी जान !

 

है वतन हम हिंदुस्तान के ,

भारत मेरी शान ,

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ,

हिंदी हमारी एकता ,

हिंदी में हम बस्ते है ,

हिंदी मेरी माता !

 

हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

 

हिंदी मेरी वाणी ,

हिंदी मेरा गीत , ग़ज़ल ,

हिंदी के हम राही ,

हिंदी के हम सूत्र-धार ,

हिंदी मेरी विश्व गुरु ,

हिंदी मेरी धरती माता !

 

हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ