Subscribe Us

ज़माने की ठोकरें



✍️प्रेम बजाज

हूँ बहुत नर्म,

लेकिन कभी पत्थर भी बना देती है

ज़माने की ठोकरें ।

बहुत सरल,सीधा,भोला हूँ मैं,

लेकिन चालाक बना गई ज़माने की ठोकरें ।

बहुत प्यार लुटाता हूं सब पर,

प्यार का खज़ाना रखता हूं दिल में , 

लेकिन कभी नफरत भी

सिखा देती है ज़माने की ठोकरें ।

 

सोचता हूं दिल से,

रिश्ते निभाता हूं शिद्दत से,

मगर दिमाग में फिर

भी कोई खलल डाल कर,

दिल को हटा कर दिमाग से

रिश्ता निभाने को मजबूर कर 

देती हैं कभी ज़माने की ठोकरें ।

 

दोस्ती की खातिर

जान भी लुटाने को रहता

मैं हर पल तैयार,

वो जिगर रखता हूं,

पर जब कोई दोस्त भोंक देता है

खंजर पीठ में,

उठ जाता है विश्वास दोस्ती से 

मेरा, तब सच का आइना

दिखला जाती मुझे

ज़माने की ये ठोकरें ।

 

शौंक रखता हूं महफ़िलो का,

तन्हाई में धकेल जाती है

ज़माने की ठोकरें ।

भूलना चाहता हूं

तुम्हारी यादों को,

फिर से तेरी बेवफ़ाई की

याद दिला जाती 

हैं ये जमाने की ठोकरें ‌।

 

*जगाधरी (यमुनानगर)

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ