शब्दाक्षर दिल्ली प्रदेश इकाई के तत्वाधान में बड़ी धूम-धाम से 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया ।जश्न -ए -आजादी का यह आयोजन ऑनलाइन हुआ ।इस अवसर पर श्रद्धेय डॉक्टर दीनदयाल जी विशिष्ट अतिथि थे ।शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रवि प्रताप सिंह जी भी इस अवसर पर मौजूद थे ।कार्यक्रम की संचालिका डॉ० सुषमा भंडारी ने उत्कृष्ट तरीके से संचालन किया ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और डॉ० इंद्र कुमार ‘आकुल’ द्वारा सरस्वती वंदना से की गई ।सर्वप्रथम आदरणीय कर्नल शंकर त्रिपाठी जी का काव्य पाठ हुआ ।
शब्दाक्षर परिवार आदरणीय कर्नल शंकर त्रिपाठी जी को सादर नमन करके उनकी देश सेवा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है ।इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में शामिल कवियों के नाम है -डॉ० इंद्र कुमार ‘आकुल ‘,डॉ० अवधेश कुमार ‘भावुक ‘,सुशील शैली ,संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ ,रोहित कुमार ‘रोज’, वाज़िद मेरठी ,मोहिनी पाण्डेय ,मैडम शकुंतला मित्तल ,अभिषेक मिश्रा ,विजय लक्ष्मी ,सरस्वती मिश्रा ‘सरस’,संचालिका डॉ० सुषमा भंडारी ,बलबीर सिंह वर्मा ‘वागीश’और मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने अपनी देशभक्ति पूर्ण रचनाओं से आजादी के जश्न में चार चाँद लगा दिए ।अंत में विशिष्ट अतिथि डॉ० दीनदयाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी कवियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और शब्दाक्षर दिल्ली प्रदेश इकाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम का समापन शब्दाक्षर दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ ने धन्यवाद संदेश ज्ञापित किया और सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ