काव्य धरा,राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर,अक्षरा ई पत्रिका एवं उडान फाउण्डेशन के सम्मिलित तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी कविता प्रतियोगिता में जयपुर की वरिष्ठ साहित्यकार व कवयित्री डॉ.आशा शर्मा ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर जयपुर की ही जानी मानी कवयित्री ,लेखिका,समाज सेविका एवं सम्पर्क संस्थान की सचिव रेनू शब्द मुखर रहीं। इस ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में देश-विदेश के विभिन्न भागों से साठ प्रतिभागियों ने अपनी कविताएं वीडियो द्वारा प्रेषित की थी जिनमें से यू ट्यूब के दर्शकों से प्राप्त कमेंट्स व निर्णायकों के आधार पर चुने गए श्रेष्ठ 12 कवियों की ऑनलाइन कवि गोष्ठी हुई जिसके निर्णायक गण डॉ.नीतेश दुबई,डॉ.इन्दिरा खत्री जयपुर और श्री गणतन्त्र आगरा ने ढेड़ घंटे चली इसकाव्य गोष्ठी में डॉ. आशा शर्मा प्रथम व रेनू शर्मा शब्द मुखर द्वितीय को द्वितीय घोषित किया।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ