Subscribe Us

स्वदेशी अपनाएंगे



*शुभम पांडेय 'गगन'



 

अब वक़्त सही आया है

सबको अब ये करना है

छोड़ कर सब विदेशी चीज़े

हमें स्वदेशी बनना है।

 

यही है मौका अब पास हमारे

चीन को उसकी जगह दिखानी है

बहिष्कार करके उसकी चीज़ों का

उसको उसकी सजा दिलानी है।

 

हम अपने रोजगार बढाएंगे

हम कुटीर उद्योग अपनाएगें

सब कुछ हम करके विकसित

हम अर्थव्यवस्था चमकायेंगे।

 

हम बनेंगे पूर्ण स्वदेशी

खरीदेंगे दीपक न कि झालर

हम बनाएंगे अपने फ़ोन

बाहरी चीज़ों को फेकेंगे बाहर।

 

हम है काबिलियत खुद की

हम ही सबसे आगे है

सबको हमने सिखाया सब कुछ

क्यों किसी के पीछे भागें है?

 

खाओ कसम अब देश की

हम स्वदेशी अपनाएगें

अपनी मेहनत से हम सब

अपनी जीडीपी बढ़ाएंगे।

 

*शुभम पांडेय 'गगन',अयोध्या फैज़ाबाद उत्तर प्रदेश

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ