*सुनील कुमार माथुर
समय बडा बलवान है
समय पर हर कार्य करें
सदा सन्मार्ग पर चलें
समय का सदुपयोग करें
समय पर कार्य करना सीखें
अपने धन का कुछ अंश
परोपकार में लगायें इससे
यश व उत्साह बढेगा
सुख - समृध्दि बढेगी
श्रेष्ठजनों से मेल होगा
कामकाज में
इच्छानुसार परिणाम निकलेगे
समय पर काम करना सीखें
अपने विचारों पर नियंत्रण रखें
अपने के महत्व को न भूलें
अपने धन का कुछ अंश
परोपकार में लगायें
जल्दीबाजी में कोई निर्णय न लें
आपके कार्य से समाज में
आषकी प्रशंसा होंगी
नये प्रस्ताव मिलेंगे
विपरित परिस्थितियों में
आत्मविश्वास बनायें रखें
कार्य की सफलता के लिए
सदा प्रयत्नशील रहें
समाज में आपका प्रभाव बढने से
शत्रु भी परास्त होंगे
प्रतिष्ठित व्यक्तियों से
संबंधों का लाभ मिलेगा
आपकी कीर्ति में वृध्दि होगी
कभी भी जीवन में
कार्यों को टालने का प्रयास न करें
अपने धन का कुछ अंश
परोपकार में लगायें
समय पर काम करना सीखें
समस्या का समाधान होगा
सुख - समृध्दि बढेगी
बस ईमानदार व निष्ठा के साथ
अपना कार्य करतें रहें
सफलता अवश्य ही मिलेगी
*सुनील कुमार माथुर ,जोधपुर राजस्थान
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ