Subscribe Us

कोरोना - 4 



*रामगोपाल राही

 

फकीरी खैरात ,कोरोना ,

बाँट थक गए हाथ कोरोना |

मजदूर बोले -रोजगार दो ,

ना पैकेज सौगात कोरोना ||

 

रोजगार छिन गया कोरोना ,

चैन सभी छिन गया कोरोना |

भूख बेबसी  ,आँसू पीते ,

जीवन ही छिन गया कोरोना ||

 

देश में चारों ओर कोरोना ,

मजदूरों का शोर कोरोना |

शहर खाली हुए ,गाँवों में ,

चले घरों की ओर कोरोना ||

 

बजट तुम्हारे नाम कोरोना ,

राहत पैकेज नाम कोरोना |

 क्षति अपरमित उसके बदले ,

पैकेज है ईनाम कोरोना ||

 

रावले  का तेल कोरोना ,

लो झोली में झेल कोरोना |

रोजगार बिन जीवन सूना ,

सभी व्यर्थ  बेमेल कोरोना ||

 

हो रहा मिटियामेट कोरोना ,

लॉकडाउन का फैक्ट कोरोना |

लॉकडाउन से खाली खाली ,

मजदूरों का पेट कोरोना ||

 

पर जीतेंगे जंग कोरोना ,

उम्मीदें हैं संग कोरोना |

देश से तेरा नाम मिटेगा ,

हम सब हैं दबंग कोरोना ||

 

देंगे तुम्हें लताड़ कोरोना ,

शेरों से दहाड़ कोरोना |

मास्क ,दूरी ,सेनेटाइज से ,

देंगे तुम्हें पछाड़ कोरोना ||

 

लिया उपाय खोज कोरोना ,

खूब रिकवर रोज कोरोना |

हजारों में तुम बढ़ते - नित ,

तोड़ लिया पर सोच कोरोना ||

 

समझो समझो ,-चार कोरोना ,

क्या पाओगे मार कोरोना |

निर्मम ,निष्ठुर ,नालायक तुम 

अब तो जाओ सिधार कोरोना ||

 

रब से है अरदास कोरोना ,

ईश्वर से है आस कोरोना 

सचमुच भारत वर्ष से तेरा , ,

होगा सत्यानाश कोरोना ||

 

लॉकडाउन प्रभाव कोरोना ,

रोजगार अभाव कोरोना |

खत्म हुए प्रतिबंध भले ही ,

उत्साह न लगाव कोरोना  ||

 

*रामगोपाल राही लाखेरी

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ