*डॉ. अनिता सिंह
कोई आया है दिल में।
आज मेरे कवि ह्रदय में ।।
ओज भरी रवि की किरण में ।
चांद -तारों के नभ में।।
भावनाओं के अंकुरण में ।
साधना के जागरण में।।
प्रकृति के हरित कानन में।
उपवन के कुसुमित सुमन में ।।
मधुमास में उल्लासित पल्लव में ।
पक्षियों के मोहक कलरव में।।
निर्झर की निर्मल कल -कल में।
नीर भरी नदिया के शीतल जल में।।
मंदिर, मस्जिद और गुरविंदराणी में।
शून्य में, अनंत में, विश्वास में।।
अदृश्य ,अनाम है हर रिश्ते की आस में ।
जो समाया है हृदय के पावन उजास में।।
वही आया है आज प्रणय में।
मेरे कवि- हृदय में ।।
*डॉ. अनिता सिंह,बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
ओज भरी रवि की किरण में ।
चांद -तारों के नभ में।।
भावनाओं के अंकुरण में ।
साधना के जागरण में।।
प्रकृति के हरित कानन में।
उपवन के कुसुमित सुमन में ।।
मधुमास में उल्लासित पल्लव में ।
पक्षियों के मोहक कलरव में।।
निर्झर की निर्मल कल -कल में।
नीर भरी नदिया के शीतल जल में।।
मंदिर, मस्जिद और गुरविंदराणी में।
शून्य में, अनंत में, विश्वास में।।
अदृश्य ,अनाम है हर रिश्ते की आस में ।
जो समाया है हृदय के पावन उजास में।।
वही आया है आज प्रणय में।
मेरे कवि- हृदय में ।।
*डॉ. अनिता सिंह,बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ