*प्रीति शर्मा 'असीम'
जिंदगी सड़कों पर ,
लाचार बैठी है।
अपने घर और काम से ,
बेजार बैठी है ।
कोरोना क्या..... मारेगा ।
इन जिंदगियों को,
जो जिंदगीयां,
जिंदगी से लड़ने को ,
तैयार बैठी हैं ।
जिंदगी सड़कों पर ,
लाचार बैठी है।
घर -काम से,
निकाल दिया इनको,
गाड़ी -बसों के लिए,
अपने घर तक जाने को ,
लाचार बैठी हैं।
सरकारें कहती है ।
मिलेगा खाना।
जिंदगी बदहालीयों में भी,
मुस्कुरा कर जिंदगी के साथ बैठी है ।
*प्रीति शर्मा 'असीम',नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ