Subscribe Us

हाल बेहाल



*मीरा सिंह 'मीरा'

टूटी मड़ैया में बैठ
सोच रहा सुखलाल
राम ही जाने कैसे
गुजरेगा यह साल

बुधिया काकी है बीमार
जीना हुआ मुहाल
पापी पेट बन गया
सबके जी का जंजाल

भूख से बिलखे मुनिया
रोटी मिले न दाल
गरीबों से भी बदतर
है मध्यमवर्ग का हाल

लेकर संकट का सैलाब
आया कोरोना काल
कौन लड़ाए हमसे पंजा
ठोक रहा है ताल

कल तक खाते-पीते
आज हुए कंगाल
वायरस मानव जंग में
है सब का हाल बेहाल

गुस्ताखिया इंसान की
बन गई मकड़जाल
तोड़ इसका अब तलक
सका न कोई निकाल

घर में रह काम करें
हम सब बहरहाल
लॉक डाउन में रहना
जरूरी है फिलहाल।

*मीरा सिंह 'मीरा', डुमरांव जिला बक्सर बिहार 


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ