Subscribe Us

डॉ. अनिता सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में शोध पत्र पढ़ा



पिछले दिनों रूसी भारतीय मैत्री संघ दिशा मास्को (रूस )तथा हिंदी साहित्य की प्रतिष्ठित पत्रिका इंदु संचेतना (चीन )के आयोजकों द्वारा दो दिवसीय प्रवासी हिंदी साहित्य और समाज विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया । जिसमें सुशील कुमार आजाद मास्को, प्रो . गंगा प्रसाद शर्मा चीन, साहित्यकार कपिल बेल्जियम ,राकेश शंकर भारती यूक्रेन और डॉ.विनय कुमार पाठक( पूर्व अध्यक्ष राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ )की अध्यक्षता में रूस मास्को चीन बेल्जियम यूक्रेन इत्यादि सहित भारत के प्रयागराज महाराष्ट्र झारखंड गुजरात पंजाब तमिलनाडु इत्यादि प्रदेशों के प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने भाग लिया । छत्तीसगढ़ से डॉ. अनिता सिंह ने प्रवासी भाषा साहित्य और समाज विषय पर अपना शोध पत्र पढ़ा डॉ. अनिता सिंह वर्तमान में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बिहार में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं तथा इन्हें रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ