Subscribe Us

देश हमारा सबसे प्यारा



*पुखराज पथिक

वसुधैव कुटुंबकम की बहती प्रेम धारा ,

सबसे न्यारा सबसे प्यारा भारत देश हमारा ।

सुबह प्यारी  है जिसकी  प्यारी है हर शाम, 

जहाँ हर इंसा के मन मे बसे हुए हैं श्री राम ।।

हर मजहब के लोग यहाँ रहते बन भाई भाई  ,

एक दूजे के सुख-दुःख में कभी न आंख चुराई ,

आपस की हमजोली मे छिपी हुई यहाँ हर मुस्कान ।

लहराती हरियाली जहाँ बड़ी निराली है शान ।।

ऊंचे-ऊंचे पेड़ घनेरे  जिससे छनती धूप, 

कलकल करती नदियाँ बहती बड़ा अनोखा  रूप, 

सावन मे जब पड़े फुहारे कोयल गीत सुनाती ,

दादुर मोर पपिहा बोले प्रकृति सबका मन लुभाती ।

हर मौसम का यहाँ अपना एक नया वरदान ।

जिनसे सारी खुशियाँ पा जाता है किसान ।।

यही सभ्यता है संस्कृति का हम मान करें ।

संस्कार दिए पुरखों ने उनका ही यशगान करें ।।

मेरा देश महान  है यह मेरा हिन्दुस्तान ।

 

*पुखराज जैन पथिक ग्राम भाटीसुड़ा नागदा जं

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ