टीकमगढ़// अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् टीकमगढ़ द्वारा महाराजा ‘‘छत्रसाल जयंती’ पर केन्द्रित आनलाइन बुन्देली कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री कैलाश मडबैया जी भोपाल रहे। कवि सम्मेलन के संचालन एवं सूत्रधार ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी थे। माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात् संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री श्री कैलाश मडबैया जी भोपाल ने महाराजा छत्रसाल पर केन्द्रित अपने वक्तव्य दिये एवं कविता सुनायी- झूम के गगन बरसे, दुश्मन को पीठ नई दिखाइयों, वीर बुन्देली पग बढ़ाइयो....छतरपुर से डाॅ. मीनाक्षी पटैरिया ने गीत पढ़ा- एसौ रोग है कठिन संसार में, फैल रओ हे भीड़-भाड़ में।। रामगोपाल रैकवार ने सुनाया- है सूनी पहाड़ी, बुदेल केसरी बारी। छत्रसाल खों जनम दऔ तो, लाल कुँवरि महतारी।। कवि सम्मेलन के सूत्रधार संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बुंदेली दोहे सुनाये- महाराजा छत्ऱसाल सौ, नई दूसरों वीर, छिन भर में कर देत है,दुशमन सीना चीर। हात लए तलवार है, घुड़वा पे छत्रसाल। मउसहानियाँ में लगी प्रतिमा बड़ी विशाल।। सियाराम अहिरवार ने पढ़ा- तैने जग मो लओ, है मोइ काँनी, बैठी काय रिसानी। जौन खोर होते कड जावै दौरे लेकै पानी।। ग्राम लखौरा के बुन्देली कवि गुलाब सिह यादव‘भाऊ’ नेे पढ़ा- छत्ता छत्रसाल को छा गओ,पन्ना हीरा बखानी। महावीर वीरन में जानो, हते कवि बड़े ज्ञानी।। शायर हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र ने ग़ज़ल सुनायी- ईद का चाँद जरा देखा हटा ली नज़रे, जब अपने चाँद को देखा तो जमा ली नज़रे। जमाना आसमां का चाँद खुला देख रहा, नकाब मैंने उठाया तो झुकाली नज़रे। पूरचन्द्र गुप्ता ने रचना सुनायी- छत्रसाल की पहली सेना,जन पच्चीस के सेना बनी। घोड़ पाँच रहे अब्बा सब, आंदोलन की जग तनी।। इनके अलावा रश्मि गुप्ता भोपाल,चाँद मोहम्मद‘आखिर’, विजय मेहरा, उमाशंकर मिश्रा, अनवर खान साहिल,आदि ने कवि नेटवर्क न मिलने के कारण तकनीकि कारण से जुड़क,पुनः नहीं जुड़ पाये। सभी का आभार कवि सम्मेलन के संयोजक एव सूत्रधार राजीव नामदेव ‘राना लिधोरी ने माना।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ