Subscribe Us

विक्रम विश्वविद्यालय के रासेयो युवा देंगे कोरोना के रोकथाम की मुहिम में अपनी सेवाएँ



उज्जैन।  विक्रम विश्वविद्यालय के रासेयो युवा कोरोना कोविड 19 के रोकथाम की मुहिम में अपनी सेवाएँ देंगे। परिक्षेत्र के सात जिलों के युवा स्वयंसेवकों को इस कार्य के लिए तैयार किया जा रहा है। विक्रम परिक्षेत्र के प्रत्येक जिले से 100 -100, इस तरह कुल 700 रासेयो स्वयंसेवकों को जोड़ा जा रहा है। यह कार्य नीमच जिले में प्रारम्भ हो गया है।

यह जानकारी देते हुए रासेयो समन्वयक डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि पीएमओ की ओर से एनएसएस के वॉलिंटियर्स को जोड़ने के लिए  सभी कलेक्टरगण को सीधा मैसेज दिया गया था। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से  रासेयो के जिला संगठकों,  स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारीगण को इस कार्य में जोड़ने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रासेयो स्वयंसेवकों को मुख्य रूप से कोविड 19 से जुड़ी हेल्प डेस्क, हेल्प लाइन के संचालन, सामुदायिक जागरूकता, प्रचार प्रसार, भोजन, दवाई, राहत सामग्री आदि जरूरी सामानों की पेकिंग, कतार एवं यातायात व्यवस्था, सोशल मीडिया पर आ रहे भ्रामक प्रचार से लोगों को सचेत करने आदि के लिए दायित्व सौंपा जाएगा।

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ