*रागोपाल राही
सच स्वास्थ्य जीवन धन की
रक्षा करना मुश्किल है |
खाद्य पदार्थ मिलावट से ,
जीवन रक्षा मुश्किल है ||
घोर मिलावट खाद्य वस्तु में,
जिनसे बचना मुश्किल है |
इनके चलते स्वास्थ्य को ,
स्वस्थ रखना मुश्किल है ||
जीवन से खिलवाड़ कर रहा
चहुँ मिलावट धंधा है |
स्वास्थ्य को करे प्रभावित ,
काम बहुत ही गंदा है ||
खाद्य पदार्थ मिलावट तो ,
जहर के जैसा काम करे |
खान पान सब दूषित होता
जीवन को नाकाम करे ||
स्वस्थ रहे तो सचमुच समझो,
जीवन सुख मय रहता है |
भाग्यशाली जन वो होता,
सदा निरोगी रहता है ||
खाद्य वस्तु में मिलावट से ,
बिगड़ स्वास्थ्य जाता है |
तन मन सारा रोगी होता,
बिगड़ा संभल न पाता है ||
हष्ट पुष्ट तन स्वस्थ स्वास्थ्य ,
अब ऐसा ना संभव है |
खाद्य पदार्थ मिलावट से ,
बचना बड़ा असंभव है ||
जल प्रदूषित हवा प्रदूषित ,
मिलावट के आटा दाल |
कहाँ स्वास्थ्य रक्षा संभव ,
इसका सब को बड़ा मलाल ||
खान पान की हर वस्तु में ,
कहें मिलावट होती है |
घी, तेल, या अन्य पदार्थ ,
सब में मिलावट होती है ||
ठौर ठौर पर घोर मिलावट
बची न कोई ठौर मिले |
कैसे कर सुरक्षा तन की,
शुध्द वस्तु ना कहीं मिले ||
खान पान में कई वस्तुएँ
दूर हो गई असली अब |
हर पैकिंग ऊपर से सुंन्दर ,
अंदर सब कुछ नकली अब ||
तन मन कैसे स्वस्थ स्वास्थ्य ,
इसे बचाना मुश्किल है |
खान पान संग हवा दूषित ,
श्वास बचाना मुश्किल है ||
दूषित खाद्य पदार्थ जिनमें
छुपी बीमारी रहती है |
स्वास्थ्य की क्षति रोज ही
अक्सर होती रहती है ||,
निगरानी की बात करें तो
सारी चौपट लगती है |
छूट मिली ज्यों मिलावट की,
मिला भगत सी लगती है ||
आज स्वास्थ्य दिवस दोस्तों ,
मिल के सभी विचार करें |
करें शुध्द के लिए युध्द हम ,
लें संकल्प सुधार करें ||
*रागोपाल राही , लाखेरी
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ