उज्जैन। कोरोना की महामारी कारण पूरे देश में लॉकडॉउन चल रहा है। ऐसे में चारों तरफ सन्नाटा है। लोगो के घरों में रहने के कारण पर्यावरण में आश्चर्य जनक सुधार हुआ है। चारों तरफ स्वच्छ वातावरण है। ऐसे में उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर कछुए बड़े आराम से घाट पर भ्रमण कर रहे है।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ